पाली रोड पर मोगडा में हो रहा संचालित
पाली रोड पर मोगड़ा पर सतरंगी रोशनी से जगमगाता शामियाना देखने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी विवाह समारोह का आयोजन हो और बारातियों के स्वागत के लिए यह व्यवस्था की गई है
लेकिन हकीकत में यह बाबा रामदेव के दर्शनार्थ जाने वाले यात्रियों और जातरुओ के लिए संचालित किया जा रहा भंडारा है जहा पर यात्रियों का स्वागत बारातियो के समान करने को आतुर जवान, पारंपरिक अंदाज में भोजन करते लोगों की रेलमपेल और मसाज से लेकर मनोरंजन तक हर तरह की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है
यह भंडारा भक्तों का अनूठा सेवा स्थल बनकर मिसाल कायम कर रहा है। यहीं जातरू सेवा स्थल में तब्दील भंडारे में सम्मानपूर्वक बेहतरीन सेवाएं पाकर गदगद हो रहे हैं। जातरू इसे फाइव स्टार भंडारा तक कहकर संबोधित कर रहे हैं। जोधपुर पाली मार्ग पर मोगड़ा के नजदीक पिछले अठारह वर्षो से उद्यमी रमेश जैन द्वारा श्रीकलापूर्ण विशाल रामदेव भंडारा लगाया गया है। यह भंडारा पिछले नौ दिनों से जातरूओं की सेवा में जुटा हुआ है
मसाज व आराम की सुविधा
भंडारे के मुख्य दरवाजे पर ही पैदल आए जातरूओं के लिए मसाज की व्यवस्था की गई है। इसी भंडारा के एक छोर पर जातारूओं के आराम करने के लिए भी बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। मुख्य दरवाजे से कुछ दूर पर ही शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है जहा नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था भी की गई है
डीजे पर नाचते हैं श्रद्धालु
यहीं पर जातरूओं के मनोरंजन के लिए डांस फ्लोर व डीजे की व्यवस्था की गई है। जहाँ पर जातरू बाबा के भजनों पर झुमकर आनंद उठाते है। इसके अलावा बड़ी स्क्रीन भी लगाई हुई है
शुद्धता एवम स्वच्छता ही सर्वोपरि
पांडाल में स्वच्छता व शुद्धता का पूरे परिसर में विशेष ध्यान रखा गया है। भोजन बनाने के लिए भी आरओ का शुद्ध पानी काम में लिया जा रहा है। दिन में कई बार सफाई होती है, जगह- जगह डस्टबिन भी रखे हुए हैं।
परंपरागत अंदाज में कराते भोजन
भव्य पांडाल में जातरूओं को पंक्तिबद्ध बैठा कर पाट पर परंपरागत अंदाज में प्रसादी परोसकर पूरे सम्मान के साथ खिलाई जाती है। पानी की अस्थाई विशाल प्याऊ बनाई हुई है
चिकित्सा सुविधा के लिए मेडिकल टीम
भंडारे में आने वाले जातरूओ को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मेडिकल टीम एवम आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था भी की गई है