स्टेपिंग स्टोंस स्कूल रातानाडा, सरदारपुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। वर्षा लिंबा, रेखा सियोटा ,आस्था मेघवाल, अंजलि पुरोहित, अंकित बिस्सा , भाविस्का गुर्जर, सुधा पाल ,प्रियंवदा बोडा, आदि अध्यापिकाओं द्वारा पूरे विद्यालय परिसर को फूलों और रंगोली से सजाया गया । विभिन्न कक्षाओं के लिए दही हांडी, मुकुट डेकोरेशन, झांकी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । छात्र-छात्राओं द्वारा कृष्ण जन्म, नौका विहार , वासुदेव जी द्वारा कृष्ण को गोकुल ले जाना, 56 भोग के दृश्य को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । प्रसाद के रूप में मिश्री पेड़े का वितरण किया गया। प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं को बालकृष्ण पर आधारित फिल्म दिखाई । प्रार्थना सभा में छात्रों द्वारा गीता के श्लोक प्रस्तुत किए गए । नन्हें मुन्ने बच्चों की द्वारा राधा- कृष्ण के गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई। विद्यालय के नन्हें मुन्ने छात्र- छात्राएं राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय आए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल अभिनव द्विवेदी व डायरेक्टर गीतांजली सभरवाल द्वारा सभी छात्र- छात्राओं को जन्माष्टमी की बधाई दी और जीवन के मूल्य जैसे मित्रता, प्रेम ,सद्भावना को अपनाने का संदेश दिया।