बैनर व पोस्टर का विमोचन
जोधपुर। श्री वीर प्रभु संस्थान द्वारा पर्यूषण पर्व पर 17 सितम्बर को एक शाम-वीर प्रभु के नाम भक्ति संध्या का आयोजन सरदार दून स्कूल प्रांगण में किया जा रहा है जिसके बैनर व पोस्टर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम संयोजक दर्शन सांखला ने बताया कि संस्थान द्वारा पर्युषण पर्व के उपलक्ष में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसके पोस्टर का विमोचन शास्त्री नगर थाना के पास स्थित अपना घर आश्रम में भामाशाह एवं समाजसेवी श्याम कुंभट, पार्षद मनीष लोढा एवं रामस्नेही संतों द्वारा किया गया। इस मौके पर पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ. शोभा घोष ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में संस्थापक राजकुमार भंडारी, दीपक डोसी, नरेश मेहता, सूरज भंडारी, मुकेश भंसाली, मनीष मेहता सहित बडी संख्या में संस्थान के सदस्य, महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे।