जोधपुर, 8 सितंबर। भाद्रपद माह लगने के साथ ही बाबा के जातरूओं की रेलमपेल लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही जातरूओं की सेवा के लिए शिविर भी संचालित किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक शिविर सरदारपुरा श्री बाबा रामदेव पैदल यात्रा सेवा समिति की ओर से लगाया गया है। समिति के संस्थापक अशोक भाटी और सह-संस्थापक फतेहसिंह भाटी को समर्पित 29वां शिविर पिछले मंडला में स्थाई रूप से लगाया गया है। समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी व मेला अध्यक्ष देवेन्द्र भाटी ने बताया कि रामदेवरा पदयात्रा के दौरान यहां पहुंचने पर महारानी श्रीमति हेमलता राजे, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर, पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड सहित पदयात्रा में शामिल प्रबुद्धजनों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संजय अस्थाना, विजय प्रकाश जांगिड़, पिंटू, सेवाराम, तरुण, मदन, चेतन भाटी, हिमांशु भाटी, भुनेश भाटी, कार्तिक भाटी, राजू गहलोत सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। प्रभारी संजय अस्थाना ने बताया कि, शिविर में जातरूओं को भोजन, नाश्ते, पानी आदि की सुविधा निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है। खास बात ये कि इस दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शिविर में रोटी बनाने के लिए अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है। शिविर में बाबा के भक्तों का विशेष सहयोग मिल रहा है।