रायपुर छत्तीसगढ़ में बही भजनों की सरिता श्री कृष्ण जन्मष्टमी के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ में बाके बिहारी मंदिर में धार्मिक चैनल की सुप्रसिद्ध गायिका सरिता जोशी,व युवा गायक अजय पुरोहित द्वारा सुंदर भजन गाये गए| जिसमें भजन मेरी किस्मत की चाबी प्रभु तेरे पास, मेरे बाके बिहारी लाल, नजर ना लग जाए, वो वाली सारे जग दा, राधे जुलन पधारो व आज बधाई बाज रही रे ..जैसे अनेक भजनो को गाया गया व भक्तजन भाव में झूम ने लगे इस सुअवसर पर ठाकुर जी का श्रृंगार और भक्ति गायन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।