जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार ने शहर की मुख्य सडक़ों के नवनिर्माण के लिए बजट स्वीकृति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि जोधपुर शहर की जर्जर सडक़ों के नवनिर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5वीं रोड़ से 12वी रोड़ तक सडक़ के नवनिर्माण राशि 296.51 लाख, रातानाड़ा से पीडब्ल्यूडी. क्रॉसिंग होते हुए फ्लेग स्टाफ हाउस तक सडक़ के नव निर्माण बजट स्वीकृत राशि 116.99 लाख, यूआर श्रेणी की शिव मंदिर ओल्ड केम्पस जेएनवीयू मैन गेट से रातानाडा क्रॉसिंग होते हुए फर्न रेजीडेन्सी होटल तक टू लेन से फोर लेन में परिवर्तन करने पर राशि 266.97 लाख एवं कुल राशि 680.47 लाख रूपए जारी की है।उन्होंने बताया कि 5वीं रोड़ से 12वी रोड तक, रातानाड़ा से पीडब्ल्यूडी. क्रॉसिंग होते हुए फ्लेग स्टॉफ हाऊस तक एवं टू लेन से फोर लेन में परिवर्तन करते हुए शिव मंदिर ओल्ड केम्पस जेएनवीयू मैन गेट से रातानाडा क्रॉसिंग होते हुए फर्न रेजीडेन्सी होटल तक सडक़े क्षतिग्रस्त होने एवं शहरवासियों व व्यापार संगठनों द्वारा लम्बे समय से सडक़ के नवनिर्माण की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री को अनुशंसा भिजवाई गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सडक़ों के नवनिर्माण कार्य हेतु कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर को बजट आवंटन कर स्वीकृति प्रदान की। इससे जोधपुर शहरवासियों एवं आमजन को राहत मिलेगी।