जोधपुर। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के आह्वान पर जोधपुर में नर्सिंग निदेशालय की स्थापना सहित 11 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी शुक्रवार को आठवें दिन भी क्रमिक अनशन पर बैठे। उन्होंने संघर्ष समिति को मांगों पर अमल नहीं किए जाने पर भूख हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी है। अनशन स्थल पर समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश जाट ने महात्मा गांधी की जीवनी के साथ ही आजादी की लड़ाई के बारे में विस्तार से बताया।
राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति जोधपुर द्वारा लगभग पौने दो माह से गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन चल रहा है। पर आज दिन तक सरकार द्वारा कोई भी बड़ी मांग पर सुनवाई नहीं हुई है। जिसको लेकर आज आठवे दिन भी सात लोग क्रमिक अनशन और सत्याग्रह पर बैठे। आज पूनम भाटी, किशोर मीणा, आईदान पटेल, जितेंद्र बड़वाल, बीरबल मीणा, अब्दुल रहमान और महेंद्र कुमार मीणा अनशन पर बैठे। वहीं श्रवण चौधरी, संदीप सियाग, ओम प्रकाश खोजा, किशोर कुमार, बबिता, बबिता केसरदेव, चंदा नागर, सुरेंद्र गोदारा, देवेंद्र मीना, विनोद गहलोत, किरण रांकावत, भगवती गहलोत, रमेश परिहार, जितेंद्र गहलोत, संतोष शर्मा, संतोष माथुर, रेखा शर्मा, प्रिया दर्शनी, बीनू गुप्ता, कैलाश धायल, छत्रसाल सिंह, महिपाल बिश्नोई, देवेंद्र सिंह, दिनेश, दिलीप सीरवी, चिराग देवासी, भगवती, निरमा, पूनम, ऋतु कमल, सुनयना, संगीता चौधरी, हरीश सिंह गहलोत, रघुवीर सिंह, बीरमल, शंभू दयाल, राकेश, अनिल सैनी, नरेंद्र कुमार, लोकेश शर्मा, अनिल विश्नोई, चंद्र प्रकाश, दीपिका सैन, अंजू गहलोत, जितेंद्र, कासिफ राजा, साबिर खान, आरएनए एकीकृत जिला अध्यक्ष खेताराम चौधरी, महावीर जाट, अमोलक तंवर, महेंद्र पाल, देवा राम गहलोत, इंदु, सीमा देवरा, मीनाक्षी, अनुसूया, हेमलता शर्मा, कृष्ण गोपाल, ज्ञान सागर मीना आदि स्टाफ ने समर्थन में उपस्थिति दर्ज करवाई।