पुलिस थाना रोहट की शराब तस्करो के विरूद्ध एक ओर कार्यवाही
दो आरोपी व स्लीपर बस सहित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफतार
एनएच 165 पर निम्बली टोल प्लाजा पर नाकाबन्दी के दौरान जोधपुर रोहट की तरफ से आ रही स्लीपर बस नम्बर एआर 01 टी 5071 को रूकवाकर तलाशी ली गई तो स्लीपर बस की डिग्गी में अन्य सामानो के साथ पैंकिग कर स्लीपर बस चालक खेराज राम पुत्र चैतनराम जाति बुडिया जाट उम्र 34 साल निवासी बुडिया बासनी पुलिस थाना खैडापा जिला जोधपुर व परिचालक धर्माराम पुत्र खैराजराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी कुडची पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर द्वारा जोधपुर से अहमदाबाद गुजरात जा रही बस में 108 अग्रेजी शराब की बोतलें अलग अलग ब्राण्ड की मंहगी बोतले परिहवन करते पाये जिनको गिरफतार कर स्लीपर को जब्त किया गया।