जोधपुर। श्री वीर प्रभु संस्थान की ओर से पर्युषण पर्व के उपलक्ष में एक शाम-वीर प्रभु के नाम भक्ति संध्या आयोजित की गई जिसमें बेंग्लुरु के भजन गायक विपिन जैन पोरवाल ने पारिवारिक भजनों की प्रस्तुति देते हुए समा बांध दिया। देर रात्रि तक सैकड़ों श्रोता भजनों पर झूमते रहे।कार्यक्रम संयोजक दर्शन सांखला ने बताया कि संस्थान द्वारा पर्युषण पर्व के उपलक्ष में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन सरदार दून विद्यालय प्रांगण में किया गया जिसमें भजन गायक पोरवाल ने सर्वप्रथम नाकोड़ा भैरव के भजन रुण झुण करता पधारो म्हारा भैरूजी., म्हारा भेरूजी रे चार चार हाथ., मां त्रिशला का नंद हे हमारा तुम्हारा., जिनशासन का बच्चा, जयजय महावीर बोलेगा.., ओ गुरूसां थारो चेलो बणू मैं.., गुरू में संसार समाया., मेरा करमा तू मेरा धरमा तूं.. के अलावा पारिवारिक भजनों में माता, पिता, भाई, बेटा व बेटियों के भजनों पर श्रोताओं की आंखें भर आई। पोरवाल का संस्थान की ओर से अतिथियों ने शॉल, माला, जैन दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार भंडारी व दीपक डोसी ने बताया कि भजन संध्या के अतिथि पूर्व पार्षद प्रदीप गांग, पार्षद मनीष लोढा व प्रकाश जैन के अलावा कार्यक्रम के प्रायोजक, सह प्रायोजक आदि का संस्थान की ओर से अभिनंदन किया गया।