श्री पुष्टिकर श्रीपुरोहित सूरजराज रूपादेवी स्मृति महिला महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में आज दिनांक 18 सितम्बर, 2023 को सी. पी. आर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. के. के. व्यास ने बताया कि शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण द्वारा हुआ। श्री ओम प्रकाश लोहरा (सचिव महाविध्यालय प्रबंध समिति), सी.पी.आर प्रशिक्षक डॉ. राकेश जोशी, शैलेंद्र व्यास व महाविध्यालय की समस्त छात्राएँ शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे । प्रशिक्षण शिविर बाहेती फ़ाउंडेशन व महाविध्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित हुआ । शैलेंद्र व्यास ने सी पी आर तकनीक की आवश्यकता और प्रभाव पर विशेष प्रकाश डाला। संस्थान सचिव ओम प्रकाश लोहरा ने इस अवसर पर कहा कि पहले सेवा कार्य फिर इबादत (प्रार्थना) की जानी चाहिए । आज के तनावग्रस्त जीवन मे कार्डिक अरेस्ट की समस्या जानलेवा है लेकिन सी. पी. आर तकनीक द्वारा नव-जीवन दि
या जा सकता है । डॉ. राकेश जोशी ने अपने व्याख्यान में कहा कि अगर किसी कारण कोई व्यक्ति बेहोश हो, दिल की धड़कन बंद हो गयी हो या पल्स नहीं चल रही हो तो ऐसी परिस्थिति मे सी. पी. आर (CARDIOPULMONARY RESUSCITATION) का प्रयोग किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ आभा पुरोहित व डॉ ममता पँवार ने किया ।