जोधपुर–राजनैतिक चेतना व राजनीति में समाज की भागीदारी को लेकर जोधपुर राजपुरोहित छात्रावास के सभा भवन में शनिवार को समाज की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में देशभर से समाज के सभी बड़े ट्रस्टो,संस्थाओं के पदाधिकारी, राजनैतिक क्षेत्र के अनुभवी लोग, उद्योग जगत के प्रभावी समाज बंधु व प्रशासनिक सेवाओं में अग्रणी महानुभावों ने हिस्सा लिया। बैठक का शुभारम्भ संत शिरोमणि श्री खेतेश्वर महाराज व शिक्षा सारथी श्री आत्मानंद जी महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम ट्रस्ट आसोतरा से आये खेतसिंह मवड़ी ने कहा की देश भर में आज राजपुरोहित समाज खेतेश्वर भगवान के आशीर्वाद से एक सशक्त व समृद्ध समाज बन कर उभरा है, हमने राजस्थान से बाहर जाकर भी अन्य प्रदेशो में छत्तीस कौम को साथ लेकर एक मजबूत समाज का निर्माण किया है। राजपुरोहित समृद्धि परिषद के संरक्षक प्रताप जी जैतपुरा ने बताया की कोई भी सक्षम समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक उसमे राजनैतिक चेतना की जागृति ना हो राजनीती में समाज की भागीदारी को लेकर अब उठ खड़े होने का समय आ गया है। नव परगना ब्रह्मधाम ट्रस्ट से आये नटवर पुरोहित मुंबई ने बताया कि आज हमारा समाज अध्यात्म,शिक्षा व संस्कारो के आधार पर पहचाना जाता है, लेकिन राजनीती में समाज को अब आगे बढ़ने के लिए कुछ निर्णायक निर्णय करने पडेगे देश भर में फैला हुआ ये समाज जंहा पर भी यथा संभव राजनीति में अपना हस्तक्षेप रखता है लेकिन उसी अनुपात में समाज को उसका हक आज तक नहीं मिला। श्रीमती इंद्रा राजपुरोहित व विजयलक्ष्मी पारलू ने इस अवसर पर आयोजित की गई चिंतन बैठक को लेकर आयोजको का आभार प्रकट करते हुए सामाजिक रूप से राजनीति में महिलाओ की भागीदारी पर अपना विषय रखा। राज्य सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता करण सिंह राजपुरोहित भैसेर ने बताया कि आज भी हम संख्या बल के आधार पर राजस्थान की जितनी सीटों को प्रभावित करते हैं उसे अनुपात में हमारे समाज को किसी भी दल में महत्व नहीं दिया है, हमारी आगामी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य को लेकर अब हमें राजनीति में भी एक श्रेष्ठ रणनीति बनाकर आगे बढ़ना होगा। रामचंद्र बासनी ने सभी उपस्थित समाज बंधुओ से आग्रह किया कि वो अपने-अपने क्षेत्र में राजनीतिक चेतना के लिए एक जन जागृति अभियान का शुभारंभ करें व हर गांव गांव व ढाणी ढाणी में इस मुहिम को आगे बढ़ाएं। भंवर सिंह जी लूणावास ने शुभारंभ से अब तक राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने समाज को कब-कब कहां-कहां प्रतिनिधित्व दिया उस पर विस्तार से प्रकाश डाला। रमेश मेडा व हिर सिंह मादा ने विधानसभावार समाज की संख्या, उसकी जागृति, उसकी हिस्सेदारी व अन्य समाजों में प्रभाव पर विषय रखा। पहाड़ सिंह पारलू व अर्जुन सिंह फुलासर ने राजपुरोहित समाज में इन दिनों आई चेतन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए आगामी दिनों में किन-किन सीटों पर हम अपनी जीत निश्चित कर सकते हैं और किन-किन सीटों को प्रभावित कर सकते हैं इसकी रणनीति सबके सामने रखी। सूरत से आए दिनेश नून ने समाज की भूमिका राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में सत्ता व संगठन दोनों में प्रभावी कैसे रहे, इस पर अपने विचार रखें। हेमंत पुरोहित सिरोही ,गोविंद सिंह कालूड़ी, अशोक टाइगर व जय गोपाल पुरोहित ने आगामी चुनाव में समाज की भूमिका को लेकर हम किन-किन विषयों पर काम कर सकते हैं,उन सभी बिंदुओं को विस्तार से रखा। गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमेर सिंह कानोडिया, चुन्नीलाल चाड़वास, महावीर सिंह सुकरलाई, शिशुपाल सिंह, किशोर सिंह घेवड़ा ने विधानसभा व लोकसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी व जीत कैसे निश्चित हो इन विषयों को लेकर सभी समाज बंधुओ को संबोधित किया। बैठक के अंत में सभी का मार्गदर्शन करते हुए जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.भंवर सिंह ने सभी राजनीतिक दलों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की हमारा समाज अब किसी भी एक राजनीतिक दल का पिछलगु नहीं है अगर कोई दल इस गलतफहमी में जीता है तो उसे पिछले कुछ चुनावों को बारीकी से जरूर देखना चाहिए। आज हम देश भर में सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से मजबूती से खड़े हैं। अब कुछ वर्षों तक हम राजनीतिक चेतना के लिए काम करेंगे और इसका शुभारंभ आज हो चुका है। आगामी चुनाव में सभी दल इसका परिणाम भी देख लेंगे। बैठक का समापन करते हुए अर्जुन सिंह तिंवरी ने अखिल भारतीय बैठक में सभी देशभर से आए सहभागियों