जोधपुर शहर के चौपासनी रोड स्थित एक निजी होटल में आज बाली सेक्टर फॉरएवर डीजे बेस्ट बंद को लांच किया गया। मशहूर टीवी एक्टर और एंकर शैलेंद्र व्यास जोधपुर के जाने-माने गायक अनुराग एवं उनकी पूरी टीम द्वारा लॉन्चिंग कार्यक्रम के तहत इस बंद को लांच किया गया। शैलेंद्र व्यास ने बताया कि यह अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है इस तरह के डीजे बेस्ट बैंड दिल्ली और मुंबई में अक्सर देखने को मिलते हैं लेकिन जोधपुर में पहली बार इस तरह का बैंड देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित ने बताया कि सूर्य नगरी वीडियो के लिए यह एक नया अनुभव होगा । उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के माध्यम से हमने कई की तो संगीत सुन है लेकिन अब शहर वासियों को इस तरह के लाइव बैंड से कई सुंदर संगीत में प्रस्तुति देखने को मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान शैलेंद्र व्यास अनुराग एवं उनकी पूरी टीम ने बॉलीवुड के गानों पर संगीतमय प्रस्तुति दी इस दौरान समाजसेवी आदर्श शर्मा प्रसिद्ध गायिका तारा पुरोहित राज रेक्स अनिल पवार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।