-10.5 C
New York
Monday, December 23, 2024

बोधि इन्टरनेशनल स्कूल में स्टीम फेस्ट 2023-24 का भव्य आयोजन

बोधि इन्टरनेशनल स्कूल में दिनांक 21 अक्टूबर, 2023 को ‘स्टीम फेस्ट 2023-24’ का भव्य आयोजन किया गया। नवोदित युवा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और रचनात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस प्रदर्शनी का विषय ‘क्यूरियस’ था। साईंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग (रोबोटिक्स), ऑर्ट और मेथेमेटिक्स विषयों पर आधारित इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि श्रीमान् पंकज कुमार सिंह (डी.आर.एम., जोधपुर) थे। ‘सस्टेनेबल डवल्पमेन्ट गोल्स’ थीम के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने इन चारों विषयों पर जिओ सिटी मॉल, स्वनिर्मित धूप-अगबत्तियाँ, रेन डिटेक्टर, विंड मिल, मिनी वॉटर फाउंटेन, ड्रोन, ह्यूमनॉइड, चन्द्रयान रोबोट, मैथ्स शेप्स, मैथ्स स्टोरीज, बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट इत्यादि प्रोजेक्ट्स बनाकर आश्चर्यचकित कर देने वाली प्रस्तुति दी।

सस्टेनेबल डवल्पमेन्ट गोल्स’ थीम के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने इन चारों विषयों पर जिओ सिटी मॉल, स्वनिर्मित धूप-अगबत्तियाँ, रेन डिटेक्टर, विंड मिल, मिनी वॉटर फाउंटेन, ड्रोन, ह्यूमनॉइड, चन्द्रयान रोबोट, मैथ्स शेप्स, मैथ्स स्टोरीज, बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट इत्यादि प्रोजेक्ट्स बनाकर आश्चर्यचकित कर देने वाली प्रस्तुति दी।
साइंस विषय पर कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों ने कुल 30 प्रोजेक्ट बनाए जिसमें से सस्टेनेबल सिटीज, स्मार्ट ब्रिज, सोलर एक्लिप्स, एनर्जी एफिसिएंश सिटी, साइटोटोक्सिक रूथिनियम, बायो फोटो वाल्टेक सेल, ऑटोमेटेड इरिगेशन, बायो फेबस्टिक प्रोजेक्ट्स ने सबका दिल जीता। साथ ही कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए की गई वर्कशॉप में बनाए गए वॉटर रॉकेट की लान्चिंग की गई। जहाँ टेक्नालॉजी विषय में डेस्टिनी आई.ओ.टी. (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) पर वर्तमान और भविष्य के नवाचार और उपकरणों के मॉडल्स प्रदर्शित किए गए। वहीं ऑर्टिफिशियल ब्रिलियंस नाम से ए.आई. के विशाल क्षेत्र की खोज करने हेतु प्रतियोगिता रखी गई। रोबोटिक्स विषय में रोबोटिक्स चैलेंज-मिशन मार्स थीम से सम्बन्धित एक वैज्ञानिक अभियान के तहत विद्यार्थियों ने स्वचालित रॉबोट बनाकर प्रोग्राम किया जो मंगल की सतह का पता लगाकर अन्य जाँचों के लिए चट्टान के नमूने एकत्र करेगा। कला विषय में इको आर्ट : ए जीरो वेस्ट कॉम्पिटिशन रखी गई जिसमें विद्यार्थियों ने पिछले 4-5 सालों से बने हुए ऑर्ट वर्क को दुबारा प्रयोग कर बड़ी ही सुन्दरता से पुनः नया आर्ट वर्क बनाया। साथ ही बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से प्रकृति और जीव जन्तुओं को प्लास्टिक से हो रहे नुकसान से अवगत भी कराया। सभी विद्यार्थियों के इस वर्ष के श्रेष्ठ ऑर्ट वर्क इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए। मैथ्स विषय में द मेजिकल वर्ल्ड ऑफ स्टीम : यू विल नेवर सी मैथ्स द सेम वे अगेन थीम पर किताबों से बाहर दैनिक जीवन में मैथ्स का विभिन्न प्रकार से प्रयोग प्रोजेक्ट्स के माध्यम से दर्शाया गया।
डॉ. सुशील सारस्वत (प्रोफेसर एम.बी.एम. केमिकल इंजिनियरिंग), डॉ. अंजुला शेखर, श्रीमती शिवांगी थानवी एवं श्रीमती मेघना शाह ने सम्बन्धित विषयों में निर्णायक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल की प्रशंसा की।

चेयरमैन श्री नरेश बोथरा, कार्यकारी निदेशिका श्रीमती नीतू बोथरा एवं निदेशक नमित भण्डारी ने छात्रों के नवीन विचारों की सराहना करते हुए बताया कि बोधि भविष्य के वैश्विक लीडर्स बनाने के लिए छात्रों को 21वीं सदी के इन कौशलों से लैस करके उनकी जन्मजात प्रतिभा का पोषण करने में विश्वास करती है जो मानव जाति के सेवा में सबसे आगे होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles