जोधपुर। अखिल भारतीय सिंघवी भाईपा संगठन के तत्वावधान में अखेराजजी के तालाब के पास स्थित सिघंवी वंशजों के कुलदेवता नाग दादासा-दादीसा मन्दिर में भक्ति संध्या एवं बहुमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अखिल भारतीय सिंघवी भाईपा संगठन के अध्यक्ष विनोद सिंघवी ने बताया कि भव्य भजन संध्या में प्रसिद्व भजन गांयक अमित सिंघवी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही तपस्वियों के बहुमान किया। संगठन के दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर मन्दिर परिसर में आंगी रचना, ऋतु पुष्पों से साज सज्जा व आर्कषण रोशनीकी गई। इससे पहले बड़ी पूजा का आयोजन किया गया जिसमें सिंघवी परिवारजन सम्मलित हुए। महाआरती के पश्चात भजन संध्या एवं बहुमान का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।जिसमें संघ पूजा का लाभ सिंघवी युवा संघ द्वारा लिया गया। तपस्वियों के बहुमान एवं भक्ति कार्यक्रम में अखिल भारतीय सिंघवी भाईपा संगठन के विमलराज, माणक, किशोरराज, रवि, रणजीतमल, सुरेन्द्र, सतीश्, राहुल, त्रिदीप, राजेश, विवेक, राकेश, अनिल सिघवी, महिला मण्डल की मंजु, उषा, मीनाक्षी, आभा, अनिता सिंघवी आदि ने सम्मलित होकर जिन शासन की शोभा बढ़ाई। उपाध्यक्ष राहुल, कोषाध्यक्ष शैलेश सिंघवी ने कार्यक्रम का संचालन किया।