जोधपुर। शारदीय नवरात्र में पिछले नौ दिनों तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित डांडिया-गरबा की धूम पूरे परवान पर रही। परम्परागत गुजराती गरबा भक्ति गीतों पर नर्तकों के पांव थमने का नाम नहीं ले रहे थे। अब नौ दिवसीय डांडिया महोत्सव का समापन हो गया।सुखेश्वर बालाजी ग्रुप की ओर से संत सुखराम नगर, सूरसागर में आयोजित डांडिया रास महोत्सव के अंतिम दिन अधिकांश प्रतिभागी रंग-बिरंगी गुजराती एवं काठियावाड़ी वेशभूषा में आकर्षक डांडियों के साथ अपने नृत्य कौशल का जादू बिखेरते नजर आए। नॉन स्टाप डांडिया भक्तिगीतों पर लयबद्ध नृत्य एवं डांडियों की खनक पर प्रतिभागियों के कदम घंटो तक थिरकते रहे। डांडिया उत्सव स्थल पर परम्परागत सिंधी एवं राजस्थानी परिधानों में गुजराती गरबा गीतों के कारवां में कदमताल से तीन लोक संस्कृतियों का संगम नजर आया।राजदादी सा नोहरा समिति के तत्वावधान में पिछले 25 वर्षों से माता की आराधना में गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।गरबा नृत्य कार्यक्रम के आयोजक धर्मेंद्र सिंह और विक्रम सिंह ने बताया कि बताया कि इस बर गरबा नृत्य कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढक़र उत्साह के साथ हिस्सा लिया। राजेश सिंह और गुमान सिंह ने बताया कि गरबा कार्यक्रम के अंतिम दिन भामाशाह भगवान दास प्रजापत, आलोक पब्लिक स्कूल के निदेशक गोपाल सांखला, वार्ड 38 के पार्षद राजेश सिंह ने सभी गरबा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।कनौजिया समाज विकास समिति जोधपुर द्वारा डांडिया महोत्सव 2023 का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हो गया है। अंतिम दिन सभी प्रतिभागी बच्चों व महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और बेस्ट ड्रेस, फस्र्ट, सेकंड, थर्ड का अवार्ड भी दिया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सुनील पुरोहित, स्नेहा भंडारी, दीपेंद्र हर्ष उपस्थित रहे। कनौजिया समाज विकास समिति के अध्यक्ष दीपक कनौजिया, दुलीचंद, सूरज नारायण, राजेंद्र, रोशन लाल, संजय, नरेश, ओमप्रकाश, जगदीश, सुरेश, रोशन लाल, आशीष कनौजिया, चंदन, विनय, सनी, दुष्यंत, राहुल, भागचंद, रोहित, देवाशीष आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।