जोधपुर। लोढ़ा ओसवाल भाईपा संस्थान जोधपुर की ओर से श्री बड़ माता मंदिर में लोढ़ा बंधुओं की उपस्थिति में हवन और दिव्य प्रसादी का आयोजन हुआ।सचिव प्रो. अजीत मल लोढ़ा ने बताया कि वरिष्ठ चंदनमल लोढ़ा का साफा व माल्यार्पण कर सम्मान के साथ होनहार विद्यार्थियों को मेडल व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। सिद्धि लोढ़ा को सीबीएसई बोर्ड सीनियर सैकंडरी कॉमर्स में जोधपुर संभाग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रजत पदक, हिमांशी लोढ़ा को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा से बीएएलएलबी ऑनर्स में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर और कुणाल लोढ़ा को आईआईटी बीएचयू यूनिवर्सिटी से 9.4 सीजीपी से बीटेक उत्तीर्ण करने पर, गौरव लोढ़ा को भारतीय वन सेवा (आईएफएस) में अखिल भारतीय स्तर पर 14वां स्थान मिलने, प्रारूप लोढ़ा को आईआईटी मुंबई से बीटेक उत्तीर्ण करने सहित प्रतिभाओं का रजत पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सचिव प्रो. अजीत मल लोढ़ा ने बताया कि इस दौरान टीवी कलाकार और हास्य कवि शैलेष लोढ़ा ने भी शिरकत की। अध्यक्ष यूएम लोढ़ा ने बताया कि समारोह में विश्व शान्ति की कामना की।