जोधपुर। स्व. श्रीमती हर कंवर सारस्वत धर्मपत्नी मांगीलाल जी सारस्वत की स्मृति पर 26 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।
रमेश सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे माताजी स्व. श्रीमती हर कंवर सारस्वत की स्मृति पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर उन्होंने युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। स्व. श्रीमती हर कंवर सारस्वत धर्मपत्नी मांगीलाल जी सारस्वत की स्मृति पर 26 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोटरी ब्लड बैंक, रोटरी भवन, मेडिकल चौराहा पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के काम में लिया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक रक्तदान करने वालों को हेलमेट देकर सम्मानित दिया गया। इस दौरान 48 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान देने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
मौके पर रमेश सारस्वत ने कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। ताकि लोगों में रक्तदान को लेकर भावना जगे तथा रक्तदान करने के लिए और भी लोगों को प्रेरित करें। कहा कि हर व्यक्ति को प्रत्येक 6 महीने में रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचती भी है। साथ ही रक्तदाता को शारीरिक दृष्टिकोण से भी काफी फायदा होता है। कहा कि आगे वे युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक भी करेंगे। रक्तदान शिविर में रोटरी ब्लड बैंक का सराहनीय सहयोग रहा।
इस दौरान समाज सेवी आदर्श शर्मा ने कहा कि युवा रक्तदान करने के लिए आगे आएं। रक्तदान करने से किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी नहीं होती है। कहा की खासकर युवा रक्तदान खुद करें और अपने दोस्तो को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा की रक्तदान से बड़ा दान कुछ भी नहीं है। लोगों द्वारा दिया गया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकती है। इसलिए सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए।
इस दौरान विधायक मनीषा पंवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एडवोकेट आनन्द पुरोहित, जिलाध्यक्ष सलीम खान, चैनसिंह महेचा, यूथ कांगे्रस के योगेश कच्छवाह, बीजेपी के अध्यक्ष सालेचा, देवेन्द्र जोशी, मोहन मेघवाल, डॉ. आदम अली, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय आस्ताना, उपाध्यक्ष शरद शर्मा लालजी, महेश शर्मा, प्रदीप जोशी, गिरिश दाधिच, समीर खान, आदर्श शर्मा, महेश शर्मा, अश्विनी व्यास, केडी ईसरानी, गुलाम मोहम्मद, शम्मी उल्ला खान, मगराज कच्छवाह, शिवप्रकाश पुरोहित, सुमित व्यास, टाइम्स ब्लू सिटी टीम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।