जोधपुर। डेंगू सहित मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं बचाव हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से हल्ला बोल जारी है।डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं जोधपुर जोन डॉ. सुनील बिष्ट के निर्देशन में जोधपुर में डेंगू की रोकथाम व बचाव हेतु लगातार फील्ड में सर्वे, स्क्रीनिंग व एंटी लार्वा गतिविधियां की जा रही है। इस अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बिष्ट, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला, डीपीएम अमनदीप चौधरी व डॉ. रजत श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विजिट कर जायजा लिया।उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी फील्ड में क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया। इस दौरान चांदपोल, नवचौकिया, जूनीमण्डी, जनता क्लिनिक बाइजी का तालाब, जनता क्लिनिक फातमा मदरसा, बासनी गांव वार्ड संख्या 38, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नांदडी एवं कुम्हारों का बास आदि क्षेत्रों में क्रॉस वेरिफिकेशन में पांच जगहों पर लार्वा पाया गया। इसको लेकर स्वास्थ्य टीमों के मॉनिटरिंग करने वाले चार चिकित्सको को उनके अधीनस्थ संबंधित कार्मिकों को कार्य में लापरवाही बरतने के लिए स्पष्टीकरण लेने के निर्देशित किया गया। वही डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बिष्ट ने जनता क्लिनिक फातमा मदरेसा व बाइजी का तालाब का निरीक्षण कर संस्थान प्रभारी बुखार के रोगियों को ब्लड स्लाइड जांच लेने के निर्देश प्रदान किए।