जोधपुर। लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के फार्मेसी संकाय में डी. फार्मेसी एवं बी. फार्मेसी प्रथम वर्ष के नवांतुगत विद्यार्थियों के लिए उनके सीनियर विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज के सभागार में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।
फार्मेसी संकाय के निदेशक डॉ. जीके सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों के बीच भ्रातृत्व एवं पारस्परिक सौहार्द का वातावरण बनता है। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। नवांतुगत विद्यार्थियों ने अलग-अलग अंदाज में अपना परिचय दिया। निर्णायक मंडल डॉ. अनिल पारीक, डॉ. संदीप अरोडा, डॉ. निखिल बत्रा, डॉ. विजय बंसल, डॉ. शिखा बत्रा एवं डॉ. नॉएल राहुल शाह ने उनकी प्रस्तुति, विश्वास एव परिधान के आधार पर मिस एवं मिस्टर फ्रेशर का चयन किया। डी. फार्मेसी प्रथम वर्ष से ज्योति मिस फ्रेशर, सार्थक अरोड़ा मिस्टर फ्रेशर तथा बी. फार्मेसी प्रथम वर्ष से हिमांशी मिस फ्रेशर एवं नकुल अवस्थी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। बेस्ट ड्रेस अप के लिये राजीव दरयानी तथा नेहा भगतानी चयनित हुए। लक्ष्मी, प्रभात, निष्ठा, नेहा व रोशनी ग्रुप ने मनमोहक समूह नृत्य से समा बांध दिया। इसी कड़ी में अरिहंत तथा नकुल ने अपनी कविताओं के द्वारा सबको भावुक कर दिया। मंच का संचालन आदित्य, मिसी, प्रफुल्ल एवं दिव्यांशी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका, गरिमा, उत्कर्ष, डिंपल, प्रमोद, गनपत आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीफार्म एवम डी फार्मेसी के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट ने सीनियर तथा टीचर को पार्टी के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।