जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में अंतर विज्ञान प्रदर्शनी और अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेत हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया।विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य अतिथि रीजनल रिमोट सेंसिंग सेंटर विभाग में कार्यरत डा. एके बेरा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के निर्णायककत्र्ता के रूप में मनमोहन सुंदरीया एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में कार्यरत डॉ. विकास खण्डेलवाल तथा इसरो विभाग जोधपुर में कार्यरत सुनील चौधरी उपस्थित थे। विज्ञान प्रदर्शनी में प्री-प्राईमरी वर्ग में कक्षा नर्सरी व प्रेप का विषय केन अर्थ बी अ अर्थ तथा कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियों ने स्पेस स्टेशन विषय पर प्रोजेक्ट बनाए। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग में कक्षा तीसरी व चौथी का विषय स्पेस साइंस तथा कक्षा पांचवी व कक्षा छठीं ने एनवारमेंट ईशुज़-डिजास्टर मेनेजमेंट विषय पर प्रोजेक्ट बनाए। कक्षा सातवीं व आठवीं ने स्पेस एक्सप्लोरेशन गेटिंग इन टू स्पेस विषय पर प्रोजेक्ट बनाए।इसी कड़ी में माध्यमिक वर्ग में कक्षा नवमी व दसवीं ने मार्डन टेक्नोलॉजी इन इंडिया और उच्च माध्यमिक वर्ग में ग्लोबल सरवाइवल साइंस विषय पर प्रोजेक्ट बनाए गए। विज्ञान प्रदर्शनी द यंग इनोवेटर्स सेशसन-4 में विद्या आश्रम, अवर लेडी पिलर कान्वेंट, सेंट्रल अकेडमी सीएचबी, लक्की इंटरनेशनल तथा लक्की बाल निकेतन कमला नेहरू नगर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों के मध्य अंतर विद्यालय व अंतर कक्षीय स्तरीय प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम का संचालन मध्यम वर्ग की समन्वयिका अनुराधा अत्री ने किया तथा डॉ. सीमा शर्मा, संजया चौधरी, यशोधरा भाटी व आदि शिक्षक वर्ग का सहयोग रहा।