जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित मदरसा मौलाना आजाद अपर प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने उम्मेद पैलेस का शैक्षणिक भ्रमण किया।
स्कूल के लगभग सौ से भी ज्यादा बच्चों ने इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने का आनंद उठाया। साथ ही इतिहास के झरोखे से पूर्व महाराजाओं द्वारा उनके जीवन शैली को भी देखने का मौका मिला। महाराजाओं द्वारा काम में ली जाने वाली वस्तुएं एवं उनके रहन-सहन के तरीकों से रूबरू होने का आनंद लिया। शाही लग्जरी कारों का भी काफिला भी देखा। विद्यालय की प्रधानाचार्य फरजाना चौहान के मार्गदर्शन में शिक्षक नाजिया फरहा एवं रश्मि सोनी ने बच्चों को इस ऐतिहासिक धरोहर की जानकारी दी। प्रधानाचार्य फरजाना चौहान ने विद्यार्थियों को इससे अवलोकन को अपने शब्दों में लिखकर लाने को कहा। भमण का मुख्य संचालन शारीरिक शिक्षक चिन्मय जोशी ने किया।