जोधपुर। बोधि इंटरनेशनल स्कूल के टेनिस खिलाडिय़ों ने राजस्थान शिक्षा बोर्ड की तरफ से सरदार क्लब में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच आयोजित की गई चार दिवसीय टेनिस प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन कर अनेक पदक प्राप्त किए।
विद्यालय के चेयरमैन नरेश बोथरा एवं निदेशिका नीतू बोथरा के अनुसार 17 वर्षीय छात्र आयु वर्ग में टीम इवेंट में बोधि ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस टीम में प्रियांशु बिश्नोई, विदित कोठरी, हर्षवर्धन सिंघवी, हर्षित कोठारी, आराध्य कोठरी ने टीम भावना से खेल कर अन्य प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं 17 वर्षीय छात्रा आयु वर्ग में टीम इवेंट में अनाहिता मेहता, जान्या गहलोत और जयानी सिंह ने अपनी पुरज़ोर कोशिश करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 17 वर्षीय छात्र आयु वर्ग की एकल प्रतियोगिता में प्रियांशु बिश्नोई प्रथम एवं विदित कोठारी द्वितीय रहे। इसके साथ ही 19 वर्षीय छात्र आयु वर्ग के टीम इवेंट में प्रखर पारीक, वंशल भाटी, आर्यन पुरोहित और अबीर नागरा ने प्रतिद्वंदी टीम को कांटे की टक्कर देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 19 वर्षीय छात्र आयु वर्ग की एकल प्रतियोगिता में वंशल भाटी द्वितीय रहे। इन समस्त खिलाडिय़ों ने कोच प्रद्युम्न बुद्धिराजा के मार्गदर्शन में अपने खेल का प्रदर्शन किया।