जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष भोमसिंह राठौड़ की पुण्यतिथि पर ओल्ड कैंपस स्थित जसवंत कॉलेज सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसम 553 यूनिट रक्तदान कर राठौड़ को श्रद्धांजलि दी गई।
अमर छात्रसंघ अध्यक्ष भोमसिंह राठौड़ सेवा केंद्र के संयोजक गजेंद्रसिंह ने बताया कि दिवंगत भोमसिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया। पाली सांसद पीपी चौधरी, उत्कर्ष क्लासेज के सीईओ निर्मल गहलोत, पूर्व जेडीए चेयरमैन प्रो.महेंद्रसिंह राठौड़, अतुल भंसाली, पूर्व सांसद गजसिंह के निजी सचिव जगतसिंह, समुंदरसिंह नोसर, पूर्व अध्यक्ष कुणालसिंह भाटी, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह बड़ला, लक्ष्मणसिंह , गजेंद्रसिंह, डॉ. खुशवीरसिंह भाटी, राजेंद्रसिंह लिलिया, राजकंवर सांवराद, विक्रमसिंह खारा, ओंकारसिंह, प्रेमसिंह, महासचिव चिरागसिंह भाटी, शुभम देवड़ा, टिवंकल कंवर, लताशा कंवर, पायल राठौड़ , आदर्श शर्मा आदि उपस्थित थे।