-10.5 C
New York
Monday, December 23, 2024

रिफ: लोक कलाकारों की प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध हुए पर्यटक

जोधपुर। मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट द्वारा आयोजित जोधपुर रिफ  के तीसरे दिन शनिवार को सुबह प्रथम चरण में जसवंत थड़ा पर सूर्योंदय से पूर्व रिफ डान में इदु खान लंगा तथा बांसुरी पर कुला हटके की प्रस्तुति के साथ शुरुआत हुई। अपने आध्यात्मिक व मनमाहकन सुरों से उत्कृष्ट गायन व भावपूर्ण स्वरों से इन लोक कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह की दाद बटोरी। सफेद दूधिया संगमरमर से बने जसवंतथड़ा की हरी मखमली घास में सूर्योदय के साथ एस्टोनियाई बांसुरी की धुनों ने देसी व विदेशी श्रोताओं को रुहानी एहसास करवाया। वहीं इदु खां लंगा ने भी अलगोजा की धुन पर आज की सुबह संगीत पर्यटकों के लिए जोश से भर दी।जोधपुर में इन दिनों संगीत प्रेमियों के लिए राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। मेहरानगढ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से आयोजित जोधपुर रिफ के आज तीसरे दिन अल सुबह एस्टोनियाई बांसुरीवादक जोड़ी ने कुला हटके की प्रस्तुति दी। एस्टोनियाई शब्द कुला हटके का शाब्दिक अर्थ है पल को सुनें। इस बांसुरी वादक जोड़ी में कार्ट पिहलप और कैटरीना तिरमास्ते शामिल हैं। उन्होंने अल सुबह बांसुरी की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरे चरण में बूट कैम्प प्रथम में चोखेलाव महल में तारिणी त्रिपाठी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। फिर इंटरेक्टिव सेशन प्रथम में राजस्थान के मेवात के प्रसिद्ध संगीत के साथ पारम्परिक लोक वाद्यों मसक, जोगिया सारंगी की प्रस्तुति व खारी नृत्य, युवा कलाकार युसुफ खान द्वारा भंपग की प्रस्तुति हुई। सांयकालीन सत्र में जसवन्त थड़ा पर मून राईज में अवधूत फडक़े का साथी कलाकारों मरूगेन्द्र मोहादकर, रूपक धामनकर व प्रताप अवध के साथ बांसुरी वादन, सांय 7.30 बजे स्ट्रींग एण्ड बीट्स के तहत जनाना कोर्टयार्ड में मोहिनी देवी, सुगना देवी तथा आशा सपेरा द्वारा बुंलद आवाजें कालबेलियों की की प्रस्तुति, आस्ट्रेलिया के सुप्रसिद्ध गिटार वादक जेफ लैंग, जिनके साथ ड्रम पर साथी कलाकार ग्रेग सिहान होंगे। साथ ही युवा देशी कलाकारों द्वारा फिरोज खान के नेतृत्व में ढोलक पर मांगणियार कलाकारों की प्रस्तुति, स्मिता बेलूर द्वारा सुफियाना संगीत की प्रस्तुति, दिलशाद खान, सदीक खान, जाकिर खान तथा साथी कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति, अर्स नोवा नपोली द्वारा नपोली स्ट्रीट म्यूजिक की प्रस्तुति होगी। देर रात्रि अंतिम प्रस्तुति में क्लब मेहरान के तहत सलीमकोट में महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा ढोल तासा की प्रस्तुति तथा विदेशी कलाकार अलजेंड्रा गोमेेज की प्रस्तुति होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles