जोधपुर। फैशन फिएस्टा और श्रीराधे कृष्ण बजाज प्रॉपर्टी एंड बिल्डर के तत्वावधान में दिवाली फिएस्टा नामक दो दिवसीय प्रदर्शनी माहेश्वरी भवन रातानाडा में 3 व 4 नवंबर को होगी।
आयोजकों ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनको स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी में उनके द्वारा निर्मित उपयोगी वस्तुओं को जनता के बीच उचित स्थान देने का एक प्रयास है। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाली महिलाएं घर की सजावट आदि वस्तुओं का निर्माण करती है, उनको एक प्लेटफार्म देने का यह प्रयास है। इस प्रदर्शनी में जयपुर, दिल्ली, उदयपुर, पाली,ब्यावर, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों से महिलाएं भाग लेंगी। प्रदर्शनी का आयोजन श्रीराधे कृष्ण बजाज प्रॉपर्टी एंड बिल्डर के करण बजाज, राकेश झंवर, सौरभ राठी, अर्पित धूत, भावना धूत के सहयोग से किया जा रहा है।