हर दिन हर किसी के लिए थीम पर आयोजित हुआ समारोहजोधपुर। हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद की थीम पर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर आयोजित धन्वन्तरि जयंती शुक्रवार को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय खांडाफलसा में भगवान धन्वन्तरि के पूजन के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त निदेशक डॉ. रमेश कुमार श्रीवैष्णव व विशिष्ठ अथिति उप निदेशक डॉ. तेजराम मीना, पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. मनोहर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने सभी नागरिकों के सुख, शांति, समृद्धि, संतोष व उत्कृष्ट स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए सभी से आयुर्वेद के सिद्धांतों के अनुरूप स्वास्थ्य के संरक्षण के लिए भरसक प्रयास करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग अधीक्षक घनश्याम नवल ने किया। इस दौरान डॉ. प्रेमसुख, डॉ. मुकेश लोहरा, डॉ. अरुणा चौहान, डॉ. रेखा चौहान, डॉ. रोजी, नर्सिंग ऑफिसर, इंदु जोशी, मदन लाल चौहान, कांता पुरोहित, संतोष बोहरा, शशिकला, सुरेन्द्र, प्रजापत, सलीम सुल्तान, सुनील गौड़, महेंद्र सिंह डूडी, सुनंदा राइका, श्रवण कुमार, मंजू, तृप्ति, ललिता, पार्वती, शांति, दुर्गा, पूजा हर्ष, कविता, गिरिशा चौहान, अतुल कुमार दाधीच, कार्तिक लोहचभ, प्रीत प्रजापत, सुनील गाडोलिया लोहार एवम मानसी आदि इंटर्नशिप प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया।