जोधपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदवासिया में संचालित 2 राज आम्र्ड स्क्वार्डन एनसीसी ग्रप द्वारा आज संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग (माध्यमिक) कार्यालय परिसर में श्रमदान किया गया।
एनसीसी एएनओ आईदानराम चौधरी ने बताया कि एनसीसी के 30 कैडेटस ने संयुक्त निदेशक कार्यालय परिसर में उगी हुई झाडिय़ां, खरपतवार व अनावश्यक पौधों को हटाकर साफ-सफाई की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने स्वयं कैडेट्स के साथ श्रमदान कर कैडेट्स को श्रमदान का महत्व एवं अपने अनुभव शेयर किये। कार्यालय सहायक दीपक शर्मा ने बताया कि रजाक मोहम्मद, रामेश्वर शर्मा तथा कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों ने भी श्रमदान में भाग लिया। श्रमदान के दौरान परिसर में लगे पौधों की सुरक्षा, पौधों के पास उगी खरपतवार एवं कचरा प्रबंधन का उचित निराकरण एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया।