क्षतिग्रस्त पीपल के स्थान पर नया वृक्ष रोपाजोधपुर। शहर के भीतरी भाग स्थित वार्ड 38 के पीपली के चौक में पिछली बारिश में क्षतिग्रस्त हुए पीपल के वृक्ष के स्थान पर नये वृक्ष का रोपण किया गया।धनतेरस के शुभ अवसर पर मोहल्ला विकास समिति द्वारा भाजपा के शहर विधानसभा प्रत्याशी अतुल भंसाली, पार्षद राजेश कच्छवाहा, मोहल्ले के वरिष्ठ जनों, महिलाओं एवं युवाजनों की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण एवं भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी के निवास स्थान पीपल के वृक्ष का पुन:रोपण किया गया। पीपल रोपण के पश्चात अतुल भंसाली ने मोहल्ले वासीयो को संबोधित करते हुए मत एवं समर्थन मांगा। कार्यक्रम में पुरूषोत्तम कच्छवाहा, गोविंद सिंह गहलोत, रमेश पवार, सत्यनारायण व्यास, भाजपा नेता नीरज कच्छवाहा, हितेश व्यास, पदम सिंह गहलोत, संजय पंवार, अपेन्द्र कच्छवाहा, अभिषेक सेंगर, पंडित विकास दवे एवं विक्रम सांखला आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।