जोधपुर। लगोरी खेल में भुण्डाणा की छात्राओं ने नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है।
लगोरी खेल प्रशिक्षक एवं एवं शारीरिक शिक्षक कमल सारण ने बताया कि 37वें नेशनल गेम्स गोवा में आयोजित हुए जिसमें लगोरी खेल में राजस्थान की छात्रा व छात्र टीमों ने भाग लिया। इसमें छात्रा वर्ग की खिलाडिय़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने पुल के सभी मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में मेजबान टीम गोवा पर धमाकेदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच हरियाणा व राजस्थान के बीच हुआ जिसमें राजस्थान ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। वहीं छात्रा टीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुण्डाणा जोधपुर की छात्राएं उर्मिला, आरुषि, निरमा मेघवाल, निरमा चौधरी व सुशीला ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसी तरह पुरुष वर्ग की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया जिसमें भुण्डाणा स्कूल के रामकिशोर व कालूराम ने प्रतिनिधित्व किया। टीम खिलाडिय़ों के जोधपुर पहुंचने पर शारीरिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी, सुमित्रा पंवार उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा एवं खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया एवं टीम कोच कमल सारण व खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई दी।