जोधपुर। श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल व भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण कल्याणक दिवस व गौतम स्वामी के केवलज्ञान दिवस पर 14 नवंबर को प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसके बैनर का विमोचन पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान में अतिथियों व समिति सदस्यों द्वारा किया गया।समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा व सचिव धीरज रांका ने बताया कि 14 नवंबर को खैरादियों का बास स्थित राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर में सुबह छह बजे गौतमरासा एवं 7.30 बजे गाजे बाजे व प्रभु के भजनों की स्वर लहरियां बिखेरते हुए साधु व साध्वीवृंदों की निश्रा में प्रभात फेरी क्रिया भवन, चांदी हॉल, कपडा बाजार, सिटी पुलिस, राखी हाउस, मिर्ची बाजार, सर्राफा बाजार होते हुए जूनी धान मंडी स्थित महावीर स्वामी के मंदिर व खेतरपाली चबूतरा स्थित गौतम स्वामी मंदिर में लड्डू चढाने के बाद सम्पन्न होगी। संयोजक बलवंत खिंवसरा ने बताया कि क्रिया भवन में विराजित सिद्धचंद्रसागर महाराज के 45दिवसीय एकांत में श्री वद्र्धमान विद्या एवं नवकार महामंत्र जाप व आयंबिल तप की पूर्णाहूति के उपलक्ष में वरघोडा निकाला जाएगा जो प्रभातफेरी में सम्मिलित होगा। अध्यक्ष प्रकाश मेहता ने बताया कि बैनर विमोचन कार्यक्रम में अतिथि जतनराज कोठारी व राहुल कोठारी के अलावा समिति के महेंद्र कोचर मेहता, तरूण समदडिया, शांतिलाल ओस्तवाल, रौनक कर्णावट, दीपक खिंवसरा, पुनीत कागोत आदि मौजूद थे।