8 दिवसीय दुबई शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक व उत्साह से भरपूर था। आज दिनांक 09 नवम्बर 2023 को बोधि इन्टरेनशनल स्कूल के विद्यार्थी दुबई से शैक्षणिक भ्रमण करके लौटे। वहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बुर्ज खलिफा, दुबई मॉल, फाउंटेन शो, मिरेकल गार्डन, ग्लोबल विलेज, फ्यूचर ऑफ म्यूजियम, डेजर्ट सफारी, आबू धाबी सिटी, फरारी वर्ल्ड एक्सप्रेस पास, यश वाटर वर्ल्ड, वार्नर ब्रदर्स, ग्रैंड मस्जिद इत्यादि जगहों पर भ्रमण किया।
विद्यार्थियों को दुबई की शैक्षणिक गतिविधियों को जानने का जो अवसर प्राप्त हुआ वह उनके लिए अविस्मरणिय रहा। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वहां की शिक्षा प्रणाली से अवगत करवाना व उनके लिए आगे भविष्य में उच्च स्तरिय शिक्षा के अवसरों के बारे में बताना था।
बोधि इन्टरनेशनल स्कूल ने ना सिर्फ विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने अपितु उनके व्यक्तित्व निर्माण को भी प्रबल किया। विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है ‘‘विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय युवा लिडर बनाना’’। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह के विश्वस्तरीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन प्रतिवर्ष किया जायेगा। सभी विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित व खुश नजर आए।
विद्यालय के चेयरमैन श्री नरेश बोथरा ने विद्यार्थियों के सफल दुबई भ्रमण के लिए सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी। विद्यालय निदेशक नमित भण्डारी ने कहा की प्रतिवर्ष इसी प्रकार के शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन कर विद्यालय विद्यार्थियों को युवा लिडर बनाने में सदैव तत्पर रहेगा।