जोधपुर। भाजपा जोधपुर शहर के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा के निर्देशानुसार प्रताप नगर मंडल के वार्ड संख्या 18 के शक्ति केंद्र संयोजक विष्णु सरगरा ने प्रतापनगर मंडल के अध्यक्ष भैरूदास वैष्णव के समक्ष विधानसभा विस्तारक योजना-2023 के तहत संपूर्ण बूथों की पेज प्रमुख की सूचियों को प्रस्तुत की है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा प्रत्येक मतदाता पर फोकस करते हुए वार्ड संख्या 18 में 257 नवीन कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया जो पेज प्रमुखो के नाम से नियुक्त हुए है। कार्यकर्ताओं के साथ साथ वार्ड की आमजनता भी अपने स्वयं विवेक से राष्ट्रहित एवं संगठन को सर्वोपरि मानकर पेज प्रमुख बने हैं। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष मुकेश पंवार, अलवरसिंह, राजेश भाटी, अ. मुक्तदीर खताई, किशोर पंवार, मंजु मेवाड़ा व मेहरुन्निसा सिलावट मौजूद रहे।