माता का थान स्थित द उम्मेद स्कूल के विद्यार्थियों का पाँच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण अमृतसर, डलहौजी और छज्जर के लिए रवाना हुआ। जिसमें सभी विद्यार्थी प्रातः सात बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। विद्यार्थियों के अभिभावक भी विद्यार्थियों के भ्रमण के लिए उत्साहित दिखे।साथ ही विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए ओटीसी जोधपुर भ्रमण का आयोजन किया गया।जहाँ बच्चों ने कई प्रकार के खेलों का आनंद उठाया । जिसमें जिप लाईन , पैराग्लाइडिंग,बुल राइडिंग आदि खेल खेलें। बच्चों ने मेजिक सो भी देखा। छोटे बच्चों ने झूले झूलने का लुफ्त उठाया। विद्यार्थियों ने संगीत और नृत्य प्रस्तुतियाँ दी । नृत्य प्रस्तुतियाँ इतनी मनमोहक थी कि स्थानीय दर्शकों ने बहुत सराहना की।विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता बालिया द्वारा आयोजित एक दिवसीय भ्रमण में विद्यार्थियों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला।