जोधपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला अध्यक्ष एवं सत्र न्यायाधीश विक्रान्त गुप्ता की अध्यक्षता में दईजर स्थित पुलिस लाइन में हरित न्याय क्रान्ति में पौधारोपण एवं पक्षियों के दाने-पानी के लिए परिण्डें लगाकर कार्यक्रम का आगाज किया।
न्यायाधीश गुप्ता ने बताया कि हर साल विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अधिनियम के उपलक्ष में सभी विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। भारत के मुख्य न्यायाधीश इसके मुख्य संरक्षक होते हैं और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के दूसरे वरिष्ठ न्यायाधीश प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष होते हैं संविधान के अनुच्छेद 39 अवसर की समानता के आधार पर न्याय को बढ़ावा देने के लिए समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सेवा प्रोवाइड करवाने का प्रावधान रखता है। अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 22 (1) विधि के समक्ष समानता सुनिश्चित करने के लिए राज्य को बाध्य करता है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला सचिव पूर्णिमा गौड़ एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नवाब खान भी मौजूद रहे।