2.4 C
New York
Friday, December 27, 2024

सर्व समाज के धर्मगुरुओं की मौजूदगी में कार्यालय का शुभारंभ

जोधपुर। शहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक मनीषा पंवार के प्रधान चुनाव कार्यालय का शुभारंभ वैदिक यज्ञ व सर्व समाज के धर्मगुरुओं की मौजूदगी में सरदारपुरा तीसरी रोड पर हुआ।समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार की योजनाएं देश ही नहीं विदेशों तक चर्चा में है। उन्होंने जोधपुर शहर विधानसभा प्रत्याशी मनीषा पंवार द्वारा कोरोनाकाल से लेकर अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यो की जमकर सराहना की। इससे पूर्व प्रधान कार्यालय का शुभारंभ वैदिक यज्ञ के साथ हुआ। पुरोहित चैनाराम आर्य की देखरेख में यजमान के तौर पर प्रत्याशी मनीषा पंवार ने पति दीपक सिंह के साथ वेदमंत्रोच्चार के साथ अग्निहोत्र में आहुतियां दी। समारोह को संबोधित करते हुए संत रामप्रसाद महाराज ने प्रत्याशी मनीषा पंवार के कार्यकाल के दौरान महिलाओं की उत्थान के लिए कराए गए कार्यो की जमकर प्रशंसा की। सिख समाज के धर्मगुरु हैडग्रंथी ज्ञानी प्रीतम, शहर काजी अब्दुल वहीद, रेवरेंट दलेर मसीह सहित अन्य धर्मगुरुओं ने शहर विधायक प्रत्याशी मनीषा पंवार को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर राजेंद्र सोलंकी, रमेश बोराणा, संगीता बेनीवाल, बिनाका मालू, श्रवण पटेल, गणपत सिंह चौहान, ओमकार वर्मा, अनिल टाटिया, सुपारस भंडारी, जुगल भाटी, सलीम खान नरेश जोशी, सोहनलाल गर्वा, हेमंत शर्मा, अख्तर खान सिंधी, रामनिवास गोदारा, शांति हर्ष, करण सिंह इंदा सहित बडी संख्या में महिलाए, पुरूष व युवावर्ग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles