जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के संयुक्त तत्वावधान में बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में 19 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन होगा जिसके बैनर का आज विमोचन किया गया।मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि दोपहर 1 बजे से संध्या आरती तक संकीर्तन का आयोजन होगा तथा अन्नकूट की झांकी सजाई जाएगी। संध्या आरती के बाद भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। बैनर विमोचन के दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, सचिव मास्टर रामदयाल धामू, उपाध्यक्ष भेराराम आसदेव, सहसचिव रामदयाल जादम, सांस्कृतिक मंत्री पंकज जायलवाल, प्रचार मंत्री भंवरलाल सलूण सहित गुलाब प्रसाद बरड़वा और ओमप्रकाश गुगरिया आदि उपस्थित रहे।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल ने 17 नवंबर को शास्त्रीनगर ए सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में श्री जांगिड़ पंचायत के सचिव ओमप्रकाश भुंदड़ की स्मृति में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में समाज बंधुओं व रक्तवीरों को अधिकाधिक संख्या में पधारकर रक्तदान के माध्यम से दिवंगत आत्मा को रक्तांजलि व श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया।