जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को श्री रामस्वरूप गणेशीदेवी चिल्का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में चल रहे पीठासीन व मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण तथा पोस्टल बेलेट प्रक्रिया का अवलोकन किया और इनसे संबंधित प्रबन्धों एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने पीठासीन व मतदान अधिकारियों से चर्चा करते हुए मतदाताओं के पोस्टल बेलेट से मतदान से संबंधित प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण कार्य संपादन की बारीकियों को देखा तथा आगामी 25 नवंबर के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए समीक्षा की। पोस्टल बैलेट प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं नगर निगम उत्तर के आयुक्त अतुल प्रकाश ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पोस्टल बेलेट से संबंधित गतिविधियों एवं व्यस्थाओं के बारे में बताया, जिस पर गुप्ता ने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि इस कार्य को बेहतर ढंग से संपादित करने का क्रम बनाए रखें। पोस्टल बैलेट प्रकोष्ठ के प्रभारी अतुल प्रकाश ने बताया कि गुरुवार से आरंभ हुई पोस्टल बेलेट प्रक्रिया शहर के 4 स्थलों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा, श्री रामस्वरूप गणेशीदेवी चिल्का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल मैदान में संपादित हुई। इन सभी चारों स्थानों पर पोस्टल बेलेट प्रक्रिया का कार्य किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. अंशुप्रिया ने बताया कियह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 20 नवंबर तक इन चार स्थलों पर दिया जायेगा जहां सैद्धांतिक क्लासरूम प्रशिक्षण एवं ईवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी।