जोधपुर। ज्ञान आराधना का पर्व ज्ञान पंचमी 19 नवंबर को मनाया जाएगा। श्री जैन शवेताम्बर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ के तत्वावधान में ज्ञान पंचमी की आराधना, ज्ञान साहित्य सूत्रों की सजावट व आराधना के साथ विभिन्न क्रियाएं की जाएगी। आराधना को लेकर धार्मिक पुस्तकालय ज्ञान सूत्रों का पुस्तकालय प्रभारी अमृतराज गोलियां, संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया, मनोज तिवारी आदि द्वारा विमोचन किया गया। प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नगर स्थित रत्नप्रभं धर्म क्रिया भवन में मुनि सिद्धैशचंद्र सागर, सिद्धचंद्रसागर, साध्वी नयप्रज्ञा, मोक्षरत्ना आदि के सान्निध्य में आराधना साधना, ज्ञान का महापर्व ज्ञान पंचमी को लेकर 19 नवंबर से दो दिवसीय पूजा अर्चना व ज्ञान की महिमा गुणगान किया जाएगा।