जोधपुर। ज्वाला विहार सुथला जोधपुर के रहने वाले हाफिज मोहम्मद इकबाल के पुत्र मोहम्मद जुनैद मतदान करने के लिए शनिवार सुबह ही जोधपुर आए है। इन्होंने अफ्रीका से जोधपुर आने का प्रोग्राम इस तरह से बनाया ताकि वह अपना वोट भी दे सके और इन्होंने अपना वोट देकर के लोकतंत्र को मजबूत बनाया। मोहम्मद जुनैद ने कहा कि वह पिछले 5 वर्षों से अफ्रीका के बुर्किना फासो में कार्यरत है। वह 22 नवम्बर को अफ्रीका के बुर्किना फासो देश से रवाना हुए। वह 4 फ्लाइट बदलकर दिल्ली पहुँचे, फिर दिल्ली से मंडोर एक्सप्रेस से शनिवार सुबह ही जोधपुर आये। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में अपना योगदान दे पाया।