दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का वालंटियर्स के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजनजोधपुर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा महिला पीजी महाविद्यालय के हॉल में वॉलिंटियर्स के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ध्यान शिविर से लेकर कई सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में सर्वप्रथम एक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें गुरु व शिष्य के प्रेम को दिखाया गया। इसके पश्चात संस्थान का लक्ष्य विश्व शांति को लेकर वॉलिंटियर्स द्वारा साधना व ध्यान सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सामूहिक ध्यान का उद्देश्य समाज में बढ़ रही नकारात्मक परिस्थितियों को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। इसके पश्चात वॉलिंटियर्स द्वारा एक्टिविटी करवाई गई। इसके पश्चात संस्थान द्वारा आयोजित की गई संस्कारशाला के बच्चों द्वारा श्री राम व उनके भाइयों के बचपन की एक घटना का चित्रण किया गया। इसके अलावा एक हास्यप्रद नाटिका भी दिखाई गई। इसमें बच्चों के द्वारा मच्छर बन कर नाटिका का मंचन किया गया। उसके बाद एक और प्रस्तुति हुई जिसका सारांश था कि हम हमेशा सत्य का दामन पकड़े, झूठ का नहीं। कार्यक्रम में ऋषि और ऋषिकाओं की एक सुंदर झांकी भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। जो हमारे भारतीय संस्कृति को दिखाती है। जिसमें ऋषि उपस्ति,च्यवन, अगस्त्य,भृंगु, श्रृंगी, गार्गी, लोपमुद्रा के जीवन को बताया गया। कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति में योगानंद व उनके शिष्य काशी के जीवन का एक मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया गया। संस्थान के लक्ष्य विश्व शांति को लेकर कार्यक्रम में ध्यान सत्र भी रखा गया। साथ ही साध्वी ने बहुत ही मार्मिक तरीके से बताया कि व्यक्ति के जीवन में क्रोध क्या है और जब आता है तो क्या हानि कर जाता है और इसे अपने जीवन कैसे दूर करें इन तीन प्रश्नों को रखा गया।