जोधपुर। निंबा निंबड़ी स्थित अनुबंध वृद्धाश्रम का 22वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड एवं उसके बाद बीएसएफ बैंड और बीएसएफ लंगा ग्रुप के सान्निध्य में सांस्कृतिक संध्या हुई।
आश्रम की संचालक अनुराधा अडवाणी ने बताया कि विद्याश्रम की निदेशक निहाली जैन के निर्देशन में आश्रम के रहवासियों ने महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस एवं नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व पर आधारित फैंसी ड्रेस का मनोहारी प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस डॉ. गोपाल कृष्ण व्यास ने गीत ढलता सूरज धीरे धीरे ढल जाएगा प्रस्तुत किया। बीएसएफ के आईजी, डीआईजी, सेवानिवृत्त जज एनपी गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे। राजस्थानी गायिका सोनू कंवर ने हिंदी व राजस्थानी गीत प्रस्तुत किए। आश्रम के रहवासियों ने घूमर आदि रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।