जोधपुर। कार्तिक मास की पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर आज रातानाडा लोको रोड स्थित बालाजी मंदिर परिसर में 10 फीट लंबा बरगद (वटवृक्ष) का पूर्व पार्षद लालसिंह पंवार, ओम महाराज, विपुल श्रीमाली के सान्निध्य में पर्यावरण प्रेमी शेरसिंह सिसोदिया, प्रद्युमन सिंह पंवार, रामेश्वर चौधरी, पंकज जांगिड़, नंदलाल जांगिड़, परमेश्वर चौधरी, मदनलाल चौधरी सहित मातृशक्ति अंजना पंवार, मधु चारण, पलक पंवार, आशा परिहार व आरती आदि ने विधिविधान व मंत्रोच्चारण के साथ वृक्षारोपण कर इसके सारसंभाल की शपथ ली। उन्होंने समाज को प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया एवं पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। पं. ओम महाराज व विपुल श्रीमाली ने कहा कि बरगद के पेड़ में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है। इसलिए इस पेड़ की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कार्यक्रम संयोजक लालसिंह पंवार एवं मधु चारण ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि हम सभी को किसी भी महत्वपूर्ण तिथियों के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही पौधों की देखभाल करना भी हमारा कत्र्तव्य है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण एवं जलवायु प्राप्त हो सके।