जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज पैथोलॉजी विभाग और जोधपुर सोसायटी ऑफ पैथोलॉजिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट, राजस्थान चैप्टर ऑफ आईएपीएम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया है।कॉन्फ्रेंस में साइंटिफिक सत्र में मुंबई से आई डॉ. अनिता बोर्गेस ने क्यूरोसिटी एंड कॉन्टेक्स्ट इन प्रेक्टिस ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन से दिया। उन्होंने कहा कि सीखने में क्यूरोसिटी का महत्व एवं प्रत्येक डिसीजन में बैकग्राउंड कॉन्टेक्स्ट का महत्व बताया। मुंबई से आए टाटा कैंसर हॉस्पिटल के डॉ. सुमित गुजराल ने एग्रेसिव लिंफोमा के बारे में अपने अनुभव साझा किए। डॉ. निरुपमा कोठारी एवं एम्स जोधपुर से डॉ. पूनम ने कुछ केसेज की स्लाइड दिखाई। डॉ. डीआर माथुर ने पश्चिमी राजस्थान में पाई जाने वाली कीड़ी नगरा नामक बीमारी पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ. राजश्री बेहरा ने ब्लड कंपोनेंट्स की रेशनल यूज के बारे में और डॉ. किशोर खत्री ने आंतों से संबंधित विभिन्न बीमारियों के निदान के लिए ली जाने वाली बायोप्सी की हैंडलिंग और प्रोसेसिंग पर अपने अनुभव एवं गाइडलाइंस के बारे में व्याख्यान दिया। कांफ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ.आरसी पुरोहित ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। डॉ. किशोर खत्री, डॉ. ओमवीर सिंह, डॉ. कंचन राठौर एवं डॉ. विनोद गुर्जर का धन्यवाद दिया।