-3.1 C
New York
Thursday, December 26, 2024

छ’री पारित पैदल संघ पदयात्रा 29 से

जोधपुर। उवसग्गहरं आराधक परिवार व सकल जैन संघ के तत्वावधान में जोधपुर से नाकोड़ा जैन तीर्थ तक छ’री पारित पैदल संघ यात्रा 29 नवंबर से 6 दिसंबर तक निकाली जाएगी। पदयात्रा की तैयारियां चल रही है। शास्त्रों के 11 कत्र्तव्यों की तर्ज पर संघ में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भक्ति और श्रद्धालुओं की सेवा भी की जाएगी।आयोजन समिति के राजेश बागरेचा, दिनश मोहनोत, सोहनलाल जैन, राकेश भंडारी, अशोक सिंघी, मदनलाल रत्नू ने बताया कि छ’री पालित पैदल संघ का आशय नियमों को पालते हुए पैदल यात्रा करनी है जिसमें पैदल चलना भूमि पर शयन, एक बार आहार, ब्रह्मचर्य पालन, आवश्यक किर्या, संचित का त्याग करना है। इस पैदल संघ यात्रा में पुराने ग्रंथों में उलेख वर्णन के अनुसार निकाला जाएगा जिसमें भगवान रथ में विराजमान रहेंगे। भगवान का दर्जा राजा महाराजा से ऊपर है इसलिए इस पैदल यात्रा के जुलूस में धर्म ध्वजा, हाथी, घोड़े, ऊंट, घोड़ा बग्गियां, बैंड, ढोल आदि रहेंगे। जहां-जहां पर पड़ाव रहेगा वहां यात्रियों एवं सहयोगी परिवारों के लिए रात्रि विश्राम की पूर्ण माकूल व्यवस्था टेंट में रहेगी। यह व्यवस्था अपने आप में एक नगर का रूप लेगी जिसका नामकरण वाराणसी नगरी के नाम से होगा। जहां प्रवचन होगा उसका नाम सुधर्मास्वामी प्रवचन मंडप होगा। ऐसे ही अलग-अलग जगह का नामकरण किया गया है। जिस गांव के बाहर पड़ाव रहेगा वहां की स्कूल में बच्चों को बुक पेन बांटी जाएगी। गांव में मीठा मुंह करवाने के लिए बूंदी के लड्डू बांटे जाएंगे। रास्ते में आने वाले गांव के जैन मंदिर में पंच कल्याणक पूजा का आयोजन रहेगा। साथ चल रहे परमात्मा की रोजाना पूजा अभिषेक प्रवचन, रात्रि भक्ति करते हुए यह संघ 6 दिसंबर की नाकोड़ा तीर्थ पहुंचेगा। इस संघ में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की व्यवस्था रहेगी, एम्बुलेंस भी साथ रहेगी। सुरक्षा के लिए सिक्युरिटी गार्ड रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे सात दिन तक यात्रा में जोधपुर और बालोतरा की महिला मंडल भजनों की प्रस्तुति देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles