जोधपुर। जोधपुर एसोसिएशन अहमदाबाद द्वारा दिवाली स्नेह मिलन और शिक्षा पुरस्कार समारोह पारंपरिक तरीके से मनाया गया।
एसोसिएशन की सदस्य शैली बापना ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन पारंपरिक राजस्थानी थीम पर रखा गया था और सदस्यों से अनुरोध किया गया था कि वे पारंपरिक राजस्थानी ड्रेसअप में तैयार होकर आए। कार्यक्रम में बम्पर हाउसी रखी गई। उन्होंने बताया कि दिवाली खुशियों का त्योहार है और हम इसका आनंद तभी ले सकते हैं जब सब एक साथ हो। कोरोनाकाल के दौरान छोटे बच्चों को बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उनकी शिक्षा और विकास में बाधा उत्पन्न हुई। समाज के भविष्य के निर्माण के लिए शिक्षा और प्रेरणा दोनों महत्वपूर्ण हैं। प्रकाश के इस त्योहार पर छोटे बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करने के लिए जोधपुर एसोसिएशन अहमदाबाद ने सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया जिन्होंने अपनी शिक्षा में असाधारण अंक प्राप्त किए। इसमें पहली कक्षा से लेकर प्रोफेशनल डिग्री तक के सभी बच्चे शामिल थे। ये सभी पुरस्कार समाज के भामाशाह एमएम सिंघी एंड फैमिली द्वारा प्रायोजित और समर्थित थे। इस दौरान अध्यक्ष सीआर मेहता, सचिव सुमेर लोढ़ा, संयुक्त सचिव दीपक जैन और कोषाध्यक्ष मयंक बापना के साथ अन्य गणमान्य सदस्यों और अतिथियों की उपस्थिति रही।