जोधपुर। रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा स्व. अरुण और स्व. बंशीलाल आसेरी की पुण्यतिथि के अवसर पर रोटरी क्लब के ब्लड बैंक में चतुर्थ रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बांता चौधरी ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, जिससेे करीब 36 यूनिट रक्तदान हुआ। चौधरी ने बताया कि शहर के सभी अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार स्वरूप हेलमेट दिए गए, जिससे सडक़ हादसों में सुरक्षा मिलें। रक्तकोष फाउंडेशन के जिला प्रवक्ता स्वरूप सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2024 में जोधपुर शहर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। शिविर में रोटरी क्लब जोधपुर के चेयरमैन विनोद भाटिया, रक्तकोष फाउंडेशन के जिला प्रवक्ता स्वरूप सोलंकी, डॉ. अजय हरीत, डॉ. संदीप रस्मी, आसेरी मोना सहित रोटरी क्लब के सदस्य शामिल हुए।