जोधपुर। 4 राज एयर स्क्वार्डन एनसीसी के तत्वाधान में आयोजित एटीसी कैंप 2023 के अंतिम दिवस पर सीनियर एवं जूनियर डिवीजन कैडेट्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में विभिन्न प्रकार के मापदंड वाद-विवाद, भाषण, हथियार प्रशिक्षण का मौखिक और व्यावहारिक परीक्षण, ग्राउंड ड्रिल एवं टर्नआउट की जांच की गई और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।4 राज एयर स्क्वार्डन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर पुष्कर यादव ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसमें सैंट पेट्रिक्स विद्या भवन स्कूल को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ दल का खि़ताब दिया गया। विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल ने भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते। ड्रिल प्रतियोगिता में सैंट पेट्रिक्स विद्या भवन स्कूल प्रथम, विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय और केवी बीएसएफ तृतीय स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सैंट पेट्रिक्स विद्या भवन स्कूल प्रथम, विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय और वी उत्तरलाई तृतीय स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ फायर श्रेणी में केवी उत्तरलाई प्रथम, केवी बीएसएफ द्वितीय और केवी उत्तरलाई तृतीय स्थान पर रहे। फिजिकल टेस्ट में मारवाड़ केसरी के भोला प्रसाद प्रथम, विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल के समरजीत दूसरे स्तथा एमजीजीएस चैनपुरा के मनीष तीसरे स्थान पर रहे। फिजिकल टेस्ट में मारवाड़ केसरी के भोला प्रसाद प्रथम, विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल के समरजीत दूसरे तथा एमजीजीएस चैनपुरा के मनीष तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह जूनियर गल्र्स कैटिगरी में केवी नंबर 1 एयरफोर्स फस्र्ट की समीक्षा, एयरफोर्स स्कूल की नित्या पांडे दूसरे और खुशी सभी गल्र्स कैडेट्स में तीसरे स्थान पर रहीं। किट लेआउट प्रतियोगिता में सैंट पेट्रिक्स विद्या भवन स्कूल प्रथम, चौपासनी स्कूल द्वितीय और और फिऱोज़ खान मेमोरियल स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।