जोधपुर। समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान की ओर से केन्द्रीय कारागृह में दस दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु 40 बंदियों को कुकिंग प्रशिक्षण दिया गया।
कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत बंदियों को समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान की ओर से निशुल्क कम लागत पर अधिक आय अर्जित करने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण जेल परिसर में दिया गया जिसकी बंदियों एवं कारागृह अधीक्षक ने प्रशंसा व्यक्त की। साथ ही केंद्रीय कारागृह के अधीक्षक राजपाल सिंह ने समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान के कुकिंग प्रशिक्षक कपिल अरोड़ा एवं विजयलक्ष्मी अरोड़ा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।