3.7 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

गरीब शाह दातार की शान में गूंजे सूफियाना कलामअकीदत के साथ बीसवां उर्स संपन्न

जोधपुर। हजरत गरीब शाह दातार का 20वां सालाना उर्स अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ। उर्स में पहुंचे जायरीनों ने जहां देश में अमन-चैन के लिए दुआ की वहीं प्रसिद्ध कव्वालों ने बेहतरीन कव्वालियां और सूफियाना कलाम पेश कर जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
हजरत गरीब शाह दातार की दरगाह पर सोमवार सुबह कुरान ख्वानी के साथ उर्स की शुरुआत हुई। इसके बाद दुआ की गई। वहीं रात में महफिल ए शमां में कव्वाल इरफान तुफैल ने सूफियाना कलाम पेश कर सूफी रंग बिखेर दिए। मगरिब की नमाज बाद लंगर बांटा गया। इंतजामिया कमेटी के प्रवक्ता इदु खां ने बताया कि उर्स मुबारक में जियारत के लिए दूर दूर से जायरीन पहुंचे वहीं महफिल ए शमां में रातभर कव्वालियों के माध्यम से सुफियाना कलाम गूंजते रहे जिसका जायरीनों ने भरपूर आनंद लिया। उर्स में दिनभर नज्र और नियाज का सिलसिला चलता रहा। दरगाह पर हर तरफ अकीदत की खुशबू बिखरी थी। इशां की नमाज के बाद कव्वाली की महफिल सज गई। इसमें कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी ने कव्वालियां पेश की। कव्वालों की ओर से सूफियाना कलाम पेश किए गए। खादीम आमीन ने बताया कि अर्स की नमाज बाद चिला शरीफ से चादर के साथ जुलूस निकाला गया जो कि प्रमुख मार्ग से गुजरता हुआ आस्ताना शरीफ तक पहुंचा इसके बाद चादर पेश की गई और उर्स का आगाज किया गया। हजरत गरीब शाह दातार के 20वें सालाना उर्स पर मौलाना इदरीश रज्जा, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, समीर अकबरी, मोहम्मद जसीमुद्दिन इमाम, अब्दुल सकूर कारी, मोहम्मद दाउद जियाई और सत्तार नूरी ने तकरीर पेश की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles