जोधपुर। कार्तिक पूर्णिमा पर पंूजला नाडी पर दीपदान किया गया। साथ ही देश-दुनिया में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई।श्री सैनिक क्षत्रिय पूंजला नाडी संरक्षण एवं पर्यावरण विकास संस्थान की ओर से यहां पंूजला नाडी में दीपोत्सव मनाया गया। संस्थान के जगदीश देवड़ा ने बताया कि पूंजला नाडी की छतरियों, मंदिर नाडी की बेरी सहित पूरे परिसर में दीप प्रज्वलित किए गए। इस अवसर पर घाट को आकर्षक रोशनी व रंगोली से सजाया गया। आसपास की महिलाओं ने पूजा कर दीपदान किया।